
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस से लड़ रहे ढाई लाख संक्रमित लोगों ने मात दे दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3037 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक कुल 2,82,752 मामले हो चुके हैं. 24 घंटे में 40 मरीजों की मौत भी हुई है और अब तक कुल 5401 लोगों के मौत के आंकड़े हैं. बात करें संक्रमितों की ठीक होने की तो बीते 24 घंटे में 3167 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 2,50,613 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में कुल 55,423 टेस्ट (RT-PCR- 9969, एंटीजन- 45,454) हुए हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
संक्रमण दर - 5.48 फीसदी (पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर)
रिकवरी रेट- 88.63 फीसदी
सक्रिय मरीज़ों की दर - 9.45 फीसदी
कोरोना डेथ रेट- 1.91 फीसदी
सक्रिय मरीजों की संख्या- 26,738
होम आइसोलेशन में मरीज- 15,899
कंटेंमेंट जोन की संख्या- 2615
देश में COVID-19 के कुल मामलों में से 41.53 प्रतिशत अकेले सितंबर में आए सामने
बताते चले कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.39 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 10.14 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं.
संक्रमितों की संख्या 63 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63,12,584 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 86,821 नए मामले सामने आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं