विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2016

दिल्‍ली : बहादुर महिला मोबाइल चोर से भिड़ी, पीछा कर फोन हासिल करने में रही कामयाब

दिल्‍ली : बहादुर महिला मोबाइल चोर से भिड़ी, पीछा कर फोन हासिल करने में रही कामयाब
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: एक साहसी 40 वर्षीय महिला ने चोर का पीछा किया और उससे अपना मोबाइल फोन ले लिया. चोर ने मंगलवार शाम दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में डीटीसी बस में महिला के बैग से मोबाइल की चोरी की थी.

पुष्प विहार की रहने वाली प्रमिला जब डीटीसी बस में यात्रा कर रही थी, उसी दौरान चोर ने उनके बैग से मोबाइल फोन चुरा लिया और छह बजे के आसपास बीआरटी कॉरिडोर में आर्य समाज मंदिर के पास उतर गया.

पुलिस ने बताया कि अन्य यात्रियों द्वारा सूचित करने पर उसने बस चालक से बस रोकने को कहा और कूद कर चोर का पीछा करने लगी. वह चोर को पकड़ने में कामयाब हुई और उससे अपना मोबाइल फोन ले लिया लेकिन चोर वहां से भागने में सफल रहा.

उन्होंने बताया कि यात्रियों ने उसे फिर से पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह भाग गया. पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और चोर को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, दिल्‍ली की साहसी महिला, मोबाइल चोर, Delhi, Delhi Brave Woman, Mobile Thief
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com