विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

जंतर मंतर पर दलितों के साथ कथित मारपीट, 17 लोगों को गिरफ्तार किया

जंतर मंतर पर दलितों के साथ कथित मारपीट, 17 लोगों को गिरफ्तार किया
घटनास्थल का दृश्य।
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बुद्धिस्ट फॉर इंडिया नामक संगठन के विरोध प्रदर्शन के दौरान हमला
दलितों पर हमला करने वालों की टोपियों पर सिंह सेना लिखा था
लाठियों से हमला किया और कुर्सियां भी फेंकी
नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर में सिंह सेना नाम के एक संगठन पर दलितों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक गुजरात में दलितों पर हुए अत्याचार को लेकर बुद्धिस्ट फॉर इंडिया नाम का एक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहा था। चश्मदीदों के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे के आसपास लाल टोपी पहने और मायावती की तस्वीर लेकर मायावती को फांसी की मांग करते हुए कुछ लोग वहां पहुंच गए।

प्रदर्शनकारियों की टोपियों पर सिंह सेना लिखा था। इस संगठन के लोगों पर आरोप है कि आते ही उन लोगों ने लाठियों और डंडों से हमला कर दिया और कुर्सियां भी फेंकने लगे। इससे कई दलित कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आईं। मौके पर मौजूद पुलिस ने सिंह सेना संगठन के 17 लोगों को मौके पर पकड़ लिया जबकि बाकी लोग भाग गए। पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, जंतर मंतर, दलितों पर हमला, सिंह सेना, 17 गिरफ्तार, Delhi, Jantar Mantar, Attack On Dalits, Singh Sena, Mayawati