विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

दिल्ली में Coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 2514, पिछले 24 घंटों में 3 की मौत

दिल्ली पर कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2514 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 138 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में Coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 2514, पिछले 24 घंटों में 3 की मौत
दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2514 हो गई है
नई दिल्ली:

दिल्ली पर कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2514 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 138 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 49 लोग ठीक हो कर घर वापस चले गए. अब तक कुल 857 मरीज ठीक हुए. वहीं बात करें मरने वालों की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत, अब तक कुल 53 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजधानी में रिकवरी रेट 34% पर बरकरार है. 

वहीं दिल्ली को लेकर राहत की खबर ये है कि पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एनक्लेव का मंसारा अपार्टमेंट अब हॉटस्पॉट नहीं रहा. प्रशासन ने इस इलाके से कन्टेनमेंट हटाने का आदेश दिया है. इसके बाद इस इलाके की सीलिंग हटा ली गई है. सीलिंग हटने वाला यह दिल्ली का यह पहला हॉटस्पॉट है.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि 'वसुंधरा एनक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट में कोई नया मामला नहीं आया. इसलिए इस कन्टेनमेंट जोन को डीकंटेन किया जा रहा है. इस इलाके में रहने वाले लोगों के सहयोग के चलते ऑपरेशन शील्ड कामयाब रहा.'

इसके अलावा दिल्ली में कोरोना के इलाज के लिए प्लाजमा थेरेपी का ट्रायल (Plasma Therapy Trial) किया गया है जिसके शुरुआती नतीजे सकारात्मक आए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ही में दिल्ली को प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल करने की इजाजत दी गई थी. प्लाजमा थेरेपी का ट्रायल करने का जिम्मा दक्षिण दिल्ली के अस्पताल आईएलबीएस को दिया गया था. इस अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एसके सरीन ने एनडीटीवी इंडिया को बताया था कि इस ट्रायल के लिए 10 लोगों को प्लाज्मा देकर स्टडी करेंगे कि उन पर किस तरह का और कैसा प्रभाव पड़ रहा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com