विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2020

दिल्ली में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 3686 नए मरीज आए सामने

दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में एक बार फिर तेजी आती द‍िख रही है. पिछले 24 घंटे में यहां 3686 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,436 हो गई.

दिल्ली में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 3686 नए मरीज आए सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में एक बार फिर तेजी आती द‍िख रही है. पिछले 24 घंटे में यहां 3686 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,436 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 47 मरीजों की मौत भी हो गई जिससे मृतकों का आंकड़ा 6198 हो गया. अच्छी बात यह रही कि इस दौरान 3444 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,10,191 लोग ठीक हो चुके हैं.

अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली को बांद्रा पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया

बीते 24 घंटे में राजधानी में 59,064 टेस्ट हुए जिसमें पहली बार 16 हज़ार से ज़्यादा RT-PCR टेस्ट हुए. यहां संक्रमण दर 6.24 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट- 91.11 फीसदी. वहीं सक्रिय मरीज़ों की दर 7.08 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.8 फीसदी. दिल्ली में सक्रीय मरीजों की संख्या 24,117 है और फिलहाल यहां 2724कंटेंमेंट जोन हैं. 

अगर देश भर की बात करें तो बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले 50 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 54,044 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 76,51,107 दर्ज की गई. वहीं इस दौरान 717 लोगों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या 1,15,914 पर पहुंच गई.

कंगना रनौत के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर का आदेश

बता दें कि मंगलावर को कोरोना के मरीज 50 हजार के नीचे दर्ज किए गए थे. राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 88.81 फीसदी है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.51 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन यह अभी भी 5 फीसदी से नीचे 4.98% पर है तो वहीं 7,40,090 मरीज एक्टिव स्टेज में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com