विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2021

दिल्‍ली में 24 घंटों में 91 नए केस, कोरोना संक्रमण दर ने तोड़ा बीते 6 माह का रिकॉर्ड....

पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में 91 केस रिपोर्ट हुए हैं. बेशक यह संख्‍या रविवार को आए कोरोना मामलों ( 107 केस) से कम है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पिछले कुछ माह से 50 से कम केस दर्ज करने वाली दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है.

दिल्‍ली में 24 घंटों में 91 नए केस, कोरोना संक्रमण दर ने तोड़ा बीते 6 माह का रिकॉर्ड....
पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना के 91 केस रिपोर्ट हुए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Delhi Corona case Update: नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्‍ली में कोरोना के नए केसों की संख्‍या में वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में 91 केस रिपोर्ट हुए हैं. बेशक यह संख्‍या रविवार को आए कोरोना मामलों ( 107 केस) से कम है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पिछले कुछ माह से 50 से कम केस दर्ज करने वाली दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर  0.2 फीसदी हो गई है.

ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए कितनी तैयार है सरकार, जानें स्वास्थ्य मंत्री से

दिल्‍ली में कोरोना केस से जुड़ी खास बातें 
-कोरोना संक्रमण दर ने तोड़ा बीते 6 महीने का रिकॉर्ड, इससे पहले 18 जून को 0.21 फीसदी थी संक्रमण दर.

-बीते 24 घण्टे में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, 25,101 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा.

- सक्रिय मरीजों की संख्या 531, इसमें से होम आइसोलेशन में 243 मरीज हैं. 

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.036 फीसदी.

- रिकवरी दर 98.22 फीसदी.

- 24 घंटे में सामने आए 91 केस, कुल आंकड़ा 14,42,288.

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 100 मरीज, कुल आंकड़ा 14,16,656.

24 घंटे में हुए 46,193 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,20,50,124(RTPCR टेस्ट 43,917 एंटीजन 2276).

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 163.

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी.

हालांकि ओमिक्रॉन को लेकर चिंता के बीच भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. देश में सोमवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,563 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा रविवार की तुलना में 7.3 फीसदी कम है. वहीं, इस दौरान 132 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 8,077 लोगों ने कोरोना को मात दी है, इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,87,017 हो गई है. 

दिल्‍ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com