
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीएम केजरीवाल का विज्ञापन लटका.
दृश्य और अदृश्य शक्तियों वाले लाइन की वजह से नहीं हो रहा पास.
अधिकारी ने मीटिंग में भी पास करने से मना कर दिया.
विज्ञापन में, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 2015 में सत्ता में आने के बाद से स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में आप सरकार के काम के बारे में बात की है और इन कामों में आने वाली बाधाओं का कैसे उन्होंने सामना किया है. इस विज्ञापन में सीएम केजरीवाल बोलते हैं- जब आप सचाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हैं तो ब्रह्मांड की सारी दृश्य और अदृश्य शक्तियां आपकी मदद करती हैं.
यह भी पढ़ें - केजरीवाल सरकार के 3 साल: AAP ने गिनाईं उपलब्धियां तो कांग्रेस-भाजपा ने नाकामियां
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश और अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों से मुलाकात की और विज्ञापन की स्थिति के बारे में पूछा. विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने कथित तौर पर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए उस पंक्ति को पास करने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि अधिकारी इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं हैं कि दैवीय शक्ति वाले इस लाइन को कौन सा विभाग क्लियर करेगा.
अधिकारियों ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि किसी भी विज्ञापन को प्रकाशित या प्रसारित किए जाने से संबंधित सभी तथ्यों और आंकड़ों की जांच होनी चाहिए और संबंधित विभागों द्वारा इसे मंजूरी मिलनी चाहिए.
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की है. बैठक के दौरान केजरीवाल ने कथित रूप से आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों का दुरुपयोग किया जा रहा है. वहीं आप के एक नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश फैक्ट्स और फिगर्स चेक करने के लिए दिये थे, न कि काम अटकाने के लिए.
यह भी पढ़ें - यह भी पढ़ें - चाय के बाद अब दिल्ली में बीजेपी की 'पकौड़े पर चर्चा', मनोज तिवारी ने कहा- छोटे कामगारों का सम्मान हो
गौरतलब है कि पिछले साल राष्ट्रीय लेखा परीक्षक ने विज्ञापन को लेकर आम आदमी पार्टी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. उसी के बाद से सूचना और प्रचार निदेशालय हर विज्ञापन को क्लियर कर रहा है.
VIDEO: सीएम केजरीवाल ने किया था शराब की दुकान हटाने का वादा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं