विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2023

अरविंद केजरीवाल बोले, उप राज्यपाल से शुक्रवार को नहीं मिल सकता क्योंकि...

दिल्ली के उप राज्यपाल ने शुक्रवार को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिलने का समय दिया था.

अरविंद केजरीवाल बोले, उप राज्यपाल से शुक्रवार को नहीं मिल सकता क्योंकि...
दिल्ली के उप राज्यपाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार शाम 4 बजे मिलने का समय दिया था
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने उप राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) द्वारा उन्‍हें अपनी पूरी कैबिनेट और 10 विधायकों के साथ शुक्रवार को मिलने का समय देने के लिए LG को शुक्रिया कहा है. वैसे, केजरीवाल ने कल, एलजी से मिलने को लेकर असमर्थता जताई है. दिल्‍ली के सीएम ने कहा कि वे शुक्रवार को पंजाब जा रहे हैं और LG साहब से मीटिंग का समय बदलने की गुज़ारिश कर रहे हैं. केजरीवाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, " शुक्रिया एलजी साहब. मैं कल पंजाब जा रहा हूं. हम माननीय उपराज्यपाल से मीटिंग के लिए दूसरा समय देने की गुजारिश कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि दिल्ली के उप राज्यपाल ने शुक्रवार को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिलने का समय दिया था.  LG ने CM केजरीवाल से कहा था-अपनी पूरी कैबिनेट और कोई भी 10 विधायक लेकर मिलने आ सकते हैं. बीते सप्‍ताह सीएम केजरीवाल अपने सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ LG से मिलने के लिए मार्च करते हुए उपराज्यपाल निवास पहुंच गए थे
लेकिन उप राज्यपाल का कहना था कि 70-80 लोगों की उनके पास अचानक से व्यवस्था नहीं थी, इसलिए मुलाकात नहीं हो सकी. इसके बाद केजरीवाल ने फिर मिलने का प्रस्ताव रखा था  बता दें, दिल्ली के सरकारी स्कूल के टीचर्स की फ़िनलैंड में ट्रेनिंग के प्रस्ताव को लेकर CM केजरीवाल और सभी AAP विधायक, उप राज्‍यपाल से मिलना चाहते थे इसके बाद एलजी ने केजरीवाल, उनकी कैबिनेट और 10 AAP विधायकों को, शुक्रवार को मिलने के लिए बुलाया था. 

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com