फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि प्रस्तावित 1000 मोहल्ला क्लिनिकों की स्थापना में दो से चार महीने का विलंब हो सकता है. यह बात उन्होंने बिना अनुमति के बनाए गए इस तरह के ढांचों को हटाने के एनडीएमसी के फैसले के एक महीने बाद कही.
सरकार के पूर्व के फैसले के अनुसार मोहल्ला क्लिनिक का काम दिसंबर के अंत तक पूरा होना था. केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने मोहल्ला क्लिनिक को स्थापित करने के लिए सरकारी जमीन के इस्तेमाल के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.
यह कदम उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के पिछले महीने सड़क किनारे बने मोहल्ला क्लिनिकों को हटाने का फैसला करने के बाद उठाया गया है. एनडीएमसी ने कहा था कि सरकार ने इसके लिए उसकी पूर्व मंजूरी नहीं ली थी.
मोहल्ला क्लिनिक को स्थापित करने में देरी पर उन्होंने कहा, "पिछले तीन-चार महीने से रस्साकशी चल रही है. हमारे स्वास्थ्य सचिव का तबादला कर दिया गया है. मोहल्ला क्लिनिकों को स्थापित करने के लिए जमीन के भी कई मुद्दे हैं."
उन्होंने कहा, "एक नगर निगम ने तो यह भी कह दिया है कि वह सरकार द्वारा स्थापित सभी मोहल्ला क्लिनिकों को ध्वस्त कर देगी. इन मुद्दों का हल निकाला जा रहा है."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकार के पूर्व के फैसले के अनुसार मोहल्ला क्लिनिक का काम दिसंबर के अंत तक पूरा होना था. केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने मोहल्ला क्लिनिक को स्थापित करने के लिए सरकारी जमीन के इस्तेमाल के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.
यह कदम उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के पिछले महीने सड़क किनारे बने मोहल्ला क्लिनिकों को हटाने का फैसला करने के बाद उठाया गया है. एनडीएमसी ने कहा था कि सरकार ने इसके लिए उसकी पूर्व मंजूरी नहीं ली थी.
मोहल्ला क्लिनिक को स्थापित करने में देरी पर उन्होंने कहा, "पिछले तीन-चार महीने से रस्साकशी चल रही है. हमारे स्वास्थ्य सचिव का तबादला कर दिया गया है. मोहल्ला क्लिनिकों को स्थापित करने के लिए जमीन के भी कई मुद्दे हैं."
उन्होंने कहा, "एक नगर निगम ने तो यह भी कह दिया है कि वह सरकार द्वारा स्थापित सभी मोहल्ला क्लिनिकों को ध्वस्त कर देगी. इन मुद्दों का हल निकाला जा रहा है."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एलजी नजीब जंग, दिल्ली सरकार, मोहल्ला क्लिनिक, उत्तर दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी, CM Arvind Kejriwal, LG Najeeb Jung, Delhi Government, Mohalla Clinic, 1, 000 Mohalla Clinics, 100 Poly-clinics, Municipal Corporations