विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2018

केजरीवाल ने मेट्रो किराये में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया, पुरी बोले- केंद्र कुछ नहीं कर सकता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के समक्ष मेट्रो किराये में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया, हालांकि पुरी ने कहा कि इसको लेकर केंद्र कुछ नहीं कर सकता.

केजरीवाल ने मेट्रो किराये में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया, पुरी बोले- केंद्र कुछ नहीं कर सकता
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के समक्ष मेट्रो किराये में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया, हालांकि पुरी ने कहा कि इसको लेकर केंद्र कुछ नहीं कर सकता.

ट्रेन आने से पहले बच्ची गिरी रेलवे ट्रैक पर, सीसीटीवी में कैद हुआ ये खतरनाक VIDEO

बहरहाल, दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि मेट्रो के चौथे चरण और दूसरे मामलों पर वे अगले सप्ताह दोपहर के भोजन पर चर्चा करेंगे. मेट्रो के पिंक लाइन के उद्घाटन के मौके पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘ मैं यह कहना चाहता हूं कि मेट्रो का किराया बहुत अधिक बढ़ गया है. मैं इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा. अगर हम मिलकर काम करें तो समाधान निकाला जा सकता है.’’ 

किराये में कमी की केजरीवाल की मांग पर पुरी ने उनको दिल्ली में बसों की कमी की याद दिलाई. मंत्री ने कहा कि अगर उनकी सिफारिशें मान ली जाती हैं तो अगले साल और इसके बाद भी किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.

VIDEO: दिल्ली में पिंक लाइन मेट्रो को बुधवार की शाम से जनता के लिए शुरू
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com