विज्ञापन
This Article is From May 07, 2016

पुलिस के लिए 'ठुल्ला' शब्द इस्तेमाल करने के 10 महीने बाद केजरीवाल को कोर्ट का समन

पुलिस के लिए 'ठुल्ला' शब्द इस्तेमाल करने के 10 महीने बाद केजरीवाल को कोर्ट का समन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के पास दिल्ली कोर्ट का एक समन आया है। मामला 10 महीने पुराना है जब केजरीवाल ने पुलिस पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल ने सीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी थी। पिछले साल जुलाई में दायर की गई इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए अब दिल्ली कोर्ट ने केजरीवाल को 14 जुलाई को हाज़िर होने के लिए कहा है। केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पुलिसवालों को संबोधित करते हुए 'ठुल्ला' शब्द का प्रयोग किया था जिसकी सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा हुई थी। इस टिप्पणी के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा दिल्ली के दो अलग अलग पुलिस थानों में दो शिकायतें दर्ज की गई थीं। साथ ही एक मानहानि का केस भी दर्ज हुआ था।

पिछले साल दी गई अपनी इस टिप्पणी पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने माफी मांगते हुए कहा था है कि उनका आशय बल के 'ईमानदार कर्मियों' की तरफ नहीं था। केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने उन पुलिसकर्मियों के लिए 'ठुल्ला' शब्द कहा है जो धन के लिए गरीब लोगों को परेशान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसे कर्मचारियों के लिए खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

दरअसल जुलाई 2015 में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक साक्षात्कार के दौरान 'ठुल्ला' शब्द का इस्तेमाल किया था। केजरीवाल ने सफाई देते हुए कहा था 'मैं यह कहना चाहता हूं कि पुलिसकर्मी सड़क रेहड़ी-पटरी वाले लोगों और गरीब आदमियों को परेशान करते हैं। ऐसे लोगों का हमें बहुत सहयोग मिला और उनके समर्थन से हमने 67 सीटें जीती। लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि पुलिसवालों ने उन्हें धन के लिए परेशान किया तो मुझे पीड़ा होती है। ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मैंने ऐसे पुलिस वालों के लिए उस शब्द (ठुल्ला) का इस्तेमाल किया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com