विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2022

दिल्ली शराब नीति मामला: CBI ने उद्योगपति दिनेश अरोड़ा बनेंगे सरकारी गवाह, हाल में मिली जमानत

अगस्त में सीबीआई ने दिल्ली के शराब घोटाले में एक मामला दर्ज किया था और आठ लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था. आरोपियों में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर शामिल हैं.

दिल्ली शराब नीति मामला:  CBI ने उद्योगपति दिनेश अरोड़ा बनेंगे सरकारी गवाह, हाल में मिली जमानत
दिनेश अरोड़ा को गवाह बनाने के लिए सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 306 के तहत अर्जी दायर की है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर सीबीआई ने सोमवार को स्थानीय अदालत में एक अर्जी दायर कर उद्योगपति दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाने का आग्रह किया है. अरोड़ा इस घोटाले में आरोपी हैं. उन्हें हाल ही में अग्रिम जमानत मिली है. सीबीआई ने उनकी जमानत का कोई विरोध नहीं किया था.

दिनेश अरोड़ा को गवाह बनाने के लिए सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 306 के तहत अर्जी दायर की है. विशेष जज एमके नागपाल इस अर्जी पर आज सुनवाई कर सकते हैं. कुछ दिनों पहले इसी कोर्ट ने अरोड़ा का अंतरिम जमानत दी थी. जमानत अर्जी के जवाब में सीबीआई ने कहा था कि अरोड़ा जांच में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कुछ अहम जानकारियां दी हैं, जो जांच में महत्वपूर्ण हैं. लिहाजा अगर कोर्ट उन्हें जमानत दे देती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है. 

कोर्ट ने जमानत देते हुए यह भी कहा था कि सीबीआई के जवाब से अरोड़ा की तत्काल गिरफ्तारी की आशंका नहीं है, लेकिन भविष्य में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, क्योंकि एक केस में आवेदक को आरोपी बनाया गया है. बाद में सीबीआई ने हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को दिल्ली की नई आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में गिरफ्तार किया था.

बता दें कि सीबीआई ने 27 सितंबर को दिल्ली के शराब घोटाले या आबकारी नीति घोटाले से संबंधित एक जांच के दौरान इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ, व्यवसायी विजय नायर को गिरफ्तार किया थ. इससे पहले अगस्त में सीबीआई ने दिल्ली के शराब घोटाले में एक मामला दर्ज किया था और आठ लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था. आरोपियों में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-

जानें क्या है दिल्ली की शराब नीति मामला, जिसमें डिप्टी CM मनीष सिसोदिया से आज CBI कर रही पूछताछ

दिल्ली की शराब नीति घोटोल में बड़ा एक्शन, अभिषेक बोइनपल्ली गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com