
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रजिस्ट्रर ने आशंका जाहिर की गई है कि परिवार अगली दीवाली नहीं देख सकेगा
ललित अपने पिता की तरह हरकतें करता था और नोट लिखवाया करता था.
ललित ने परिवार के ‘कुछ हासिल’ करने में विफल रहने का जिक्र किया है
NDTV Special: बुराड़ी केस की अभी तक की कहानी, कब और क्या-क्या हुआ?
रजिस्टर में 11 नवंबर , 2017 की तारीख में ललित ने परिवार के ‘कुछ हासिल’ करने में विफल रहने के लिए ‘किसी की गलती’ का जिक्र किया है. उसमें कहा गया है, “धनतेरस आकर चली गयी. किसी की पुरानी गलती की वजह से कुछ प्राप्ति से दूर हो. अगली दीवाली न मना सको. चेतावनी को नजरंदाज करने की बजाय गौर किया करो.”
बुराड़ी कांड: पुलिस जानना चाहती क्या है 11 पाइपों का 'राज'
आपको बता दें कि मृतकों की पहचान नारायण देवी (77), उनकी बेटी प्रतिभा (57) और दो बेटे भावनेश (50) और ललित भाटिया (45) के रूप में हुई है. भावनेश की पत्नी सविता (48) और उनके तीन बच्चे मीनू (23), निधि (25) और ध्रुव (15), ललित भाटिया की पत्नी टीना (42) और उनका 15 वर्ष का बेटा शिवम , प्रतिभा की बेटी प्रियंका (33) भी मृत मिले. प्रियंका की पिछले महीने ही सगाई हुई थी और इस साल के अंत तक उसकी शादी होनी थी.
VIDEO: बुराड़ी केस की अभी तक की कहानी, कब और क्या-क्या हुआ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं