विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

बीजेपी चलाएगी सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

बीजेपी चलाएगी सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान
नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला किया है। पार्टी ने एक पैम्फलेट तैयार किया, जिसमें दिल्ली जल बोर्ड में 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए सीएम केजरीवाल और जल मंत्री कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग की गई है। पैम्फलेट में 1000 रुपये के नोट केजरीवाल की तस्वीर भी लगाई गई है।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि "इस पैम्फलेट को लेकर हम दिल्ली के एक एक मतदाता के पास जाएंगे और इस सरकार के कारनामों और करप्शन का पर्दाफाश करेंगे।''

इससे पहले दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 17 जुलाई से आम जनता के सवालों के सीधे जवाब देंगे और इस कार्यक्रम का नाम 'टॉक टू AK' रखा गया है। दिल्ली सरकार सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जो माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, उसका जवाब केजरीवाल इस तरह आम जनता के सवालों के जवाब देकर करेंगे। साथ ही पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का जवाब केजरीवाल इस 'जनता के मन की बात' कार्यक्रम करके देंगे। यह प्रोग्राम हर महीने एक घंटे के लिए होगा।

 

पीएम मोदी के 'मन की बात' को अरविंद केजरीवाल 'टॉक टू AK' से देंगे टक्कर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com