पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. बीजेपी मुख्यालय से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अटल जी का पार्थिव शरीर कृष्ण मेनन मार्ग से पहले दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय लाया गया. वहां पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अटल जी की अंतिम यात्रा में क़रीब 5 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद जताई गई है, जिसके मद्देनज़र सुबह आठ बजे से देर शाम तक दिल्ली की 25 सड़कें बंद रहेंगी. अटल जी की अंतिम यात्रा दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से आईटीओ, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंचेगी जहां अंतिम संस्कार होगा.
इस रूट से निकलेगी राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक निकलेगी वाजपेयी की अंतिम यात्रा
बीजेपी ऑफिस से राष्ट्रीय स्मृति का रास्ता :- दीन दयाल उपाध्याय मार्ग-आईटीओ-बहादुरशाह ज़फ़र मार्ग-दिल्ली गेट-नेताजी सुभाष मार्ग-निषाद राज मार्ग-राष्ट्रीय स्मृति
इस रूट से बीजेपी ऑफिस पहुंचा था वाजपेयी का पार्थिव शरीर
अटल जी के घर से बीजेपी ऑफिस तक जाने के रास्ता :- कृष्णा मेनन मार्ग-अकबर रोड-इंडिया गेट-तिलक मार्ग-आईटीओ-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग(बीजेपी ऑफिस)
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का उदारवादी चेहरा और कई राजनीतिक दलों के सहयोग से 1990 के दशक में केंद्र में पहली बार भाजपा की सरकार बनाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को यहां निधन हो गया. वाजपेयी काफी समय से बीमार थे. केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है. इस दौरान भारत और विदेश में भारतीय दूतावासों में 16 अगस्त से 22 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वाजपेयी का पार्थिव शरीर कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर लाया गया है और शुक्रवार को सुबह नौ बजे उनका पार्थिव शरीर पार्टी के मुख्यालय ले जाया जाएगा. इसके बाद शाम चार बजे यमुना के तट पर स्मृति स्थल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शवयात्रा दोहपर एक बजे शुरू होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं