विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने लिया वीआरएस, इनकम टैक्स विभाग में कमिश्नर के पद पर थीं तैनात

केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने लिया वीआरएस, इनकम टैक्स विभाग में कमिश्नर के पद पर थीं तैनात
सुनीता केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानी वीआरएस ले लिया है। 1993 बैच की आईआरएस अफसर सुनीता केजरीवाल इनकम टैक्स विभाग में कमिश्नर के पद पर तैनात थीं। सुनीता केजरीवाल 15 जुलाई 2016 से अपने पद से मुक्त हो जाएंगी।

केजरीवाल के करीबी सूत्रों के मुताबिक सुनीता केजरीवाल के वीआरएस लेने की वजह ये है कि उन्हें ऐसी आशंका थी कि केंद्र सरकार उनको बदले की भावना से परेशान करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अगर सुनीता केजरीवाल परेशान होतीं तो पूरी केजरीवाल फैमिली परेशान हो जाती, इसलिए उन्हें समय से पहले रिटायरमेंट लेना पड़ा।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल भी आईआरएस अधिकारी थे, लेकिन करीब एक दशक से भी ज़्यादा समय पहले उन्होंने नौकरी छोड़कर सामजिक कार्यों में ध्यान लगाया जिसकी वजह से उनके परिवार (दो बच्चे और केजरीवाल के माता-पिता) की पूरी ज़िम्मेदारी सुनीता केजरीवाल के कंधों पर थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com