विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2016

AAP सरकार की पहली सालगिरह : अरविंद केजरीवाल सरकार ने किए कई ऐलान

AAP सरकार की पहली सालगिरह : अरविंद केजरीवाल सरकार ने किए कई ऐलान
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली: दिल्ली में आज AAP सरकार का एक साल पूरा हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सहयोगियों के साथ कनॉट प्लेस में एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर में जनता से बातचीत की और कई ऐलान भी किए। सरकार ने अपने अब तक के कामों का भी जिक्र किया और कई ऐसे कामों को पूरा करने का वादा भी किया जो अधूरे पड़े हैं। आप सरकार का मकसद इस कार्यक्रम के जरिए पिछले एक साल में हासिल उपलब्धियों के बारे में भी जनता को बताना और लोगों के सवालों के जवाब देना है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार टैक्स प्रदाओं का एक भी पैसा बरबाद नहीं जाने देगी।

दिल्ली सरकार ने किए कई ऐलान...
केजरीवाल ने कहा कि 30 नवंबर 2015 तक के पानी के सभी पेंडिंग बिल माफ किए जाएंगे। पेंडिंग बिलों में ए और बी कैटिगरी के लिए 25 फीसदी, सी कैटिगरी के लिए 50 फीसदी और डी कैटिगरी के लिए 75 फीसदी बिल माफ किए जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली के स्कूलों में कोटा एडमिशन की अनुमति नहीं देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा- हम अनऑथराइज्ड कॉलोनियों में पानी के कनेक्शन्स रीस्टोर करवाएंगें। वाटर लीकेज की समस्या पर भी काम करेंगे। पीने का पानी साफ मिले, इसके लिए भी योजनाएं बनाएंगे और उन पर अमल करेंगे।

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं आज आपको अपने एक साल का लेखा जोखा देने के लिए यहां आया हूं।
इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा- 'दिल्ली को आज ही के दिन हुआ था प्यार...'
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, पिछले साल आज ही के दिन दिल्ली को AAP से प्यार हुआ था। यह रिश्ता गहरा है और चिरस्थायी है। आज सुबह 11 बजे दिल्ली सरकार कुछ घोषणाएं करेगी जो दिल्ली के लाखों लोगों को फायदा पहुंचाएंगी।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से लोगों से कहा कि यदि आपके मन में कोई सवाल है तो दिल्ली सरकार को कॉल करें। मैं और मेरा कैबिनेट सीधे आपके सवालों का जवाब देंगे। हमें इन नंबरों पर कॉल करें- 011-41501367, 41501383, 23346658। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि सवाल पूछने के लिए सुबह 11 बजे से 1 बजे तक का समय तय है।
गौरतलब है कि आप सरकार ने पहले 100 दिन की उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए भी कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में इसी तरह का समारोह आयोजित किया था।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com