विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2016

बीजेपी सांसद बिधूड़ी की ओर से दर्ज कराए गए मानहानि मामले में केजरीवाल को जमानत मिली..

बीजेपी सांसद बिधूड़ी की ओर से दर्ज कराए गए मानहानि मामले में केजरीवाल को जमानत मिली..
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से दर्ज कराई गई आपराधिक मानहानि की शिकायत के मामले में आरोपी के तौर पर तलब किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक अदालत ने शुक्रवार को जमानत दे दी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हरविंदर सिंह ने केजरीवाल के अदालत में पेश होने के बाद उन्हें 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर यह राहत दे दी।

अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 6 अगस्त रखी है। दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सांसद बिधू़ड़ी की ओर से दर्ज कराई गई आपराधिक मानहानि की शिकायत के मामले में केजरीवाल को इस साल फरवरी में एक आरोपी के तौर पर तलब किया गया था। यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत दर्ज कराया गया था। बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने एक समाचार चैनल को साक्षात्कार देने के दौरान उनकी मानहानि की।

उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने साक्षात्कार के दौरान झूठ बोलते हुए कहा था कि बिधूड़ी और कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ मामले लंबित हैं लेकिन दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। बिधूड़ी ने दावा किया कि उनके खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है और केजरीवाल ने ऐसा बयान देकर उनकी मानहानि की है।



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रमेश बिधूड़ी, आपराधिक मानहानि, अरविंद केजरीवाल, जमानत, अदालत, Ramesh Vidhuri, Criminal Defamation, Arvind Kejriwal, Bell, Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com