विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2017

अरविंद केजरीवाल पर फिर फूटा अन्ना हजारे का गुस्सा, कहा- अब दूर ही रहें

अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल राजनीति में आने के बाद लोकपाल आंदोलन को भूल गए.

अरविंद केजरीवाल पर फिर फूटा अन्ना हजारे का गुस्सा, कहा- अब दूर ही रहें
अन्ना हजारे की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का वादा पूरा करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 'लोकपाल विधेयक' को लाने के लिए कुछ नहीं किया. अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को नाकाफी बताते हुए गांधी जयंती पर राजघाट पर एक-दिवसीय उपवास कर भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी आलोचना की. हजारे ने कहा कि केजरीवाल राजनीति में आने के बाद लोकपाल आंदोलन को भूल गए. उन्होंने किरण बेदी और वीके सिंह पर भी निशाना साधा.

यह भी पढ़ें : अन्ना हजारे ने कहा- 'अरविंद केजरीवाल ने मेरा सपना तोड़ दिया'

अन्ना हजारे ने कहा, 'हमारी टीम में ये सभी लोग थे. हमने लोकपाल के लिए इतना बड़ा आंदोलन किया. राजनीति में जाने के बाद ये लोग लोकपाल को भूल गए. कोई मुख्यमंत्री बन गया, कोई राज्यपाल बन गया और कोई केंद्र सरकार में मंत्री बन गया और फिर लोकपाल (आंदोलन) को भूल गए.' हजारे ने कहा कि अगर केजरीवाल उनके आंदोलन में शामिल होना चाहेंगे, तो उनसे कहेंगे कि वह दूर बने रहें.

VIDEO : MCD चुनाव में 'आप' की हार से दुखी हुए अन्ना
केजरीवाल ने फरवरी, 2014 में लोकपाल विधेयक दिल्ली विधानसभा में पारित नहीं होने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में लोकपाल विधेयक दिल्ली विधानसभा में पारित किया गया और इसे केंद्र सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है. (इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com