दिल्ली में बजेंगे इमरजेंसी सायरन
भारत दुश्मन को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. लेकिन एहतियातन बरतना भी जरूरी है. यही वजह है कि देश के कई राज्यों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, यूपी के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली भी हाई अलर्ट (Delhi High Alert) पर है. राजधानी में लगे पीडब्लूडी ऑफिस में आज एयर सायरन (Delhi Emergency Siren) बजाया जाएगा. दोपहर 3 बजे इस एयर सायरन की टेस्टिंग होगी. इसे देखते हुए दिल्ली की जनता से पैनिक नहीं करने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच अमित शाह से मिलने पहुंचे NSA डोभाल
क्यों बजते हैं इमरजेंसी सायरन?
बता दें कि सायरन लगाने का मकसद होता है कि इमरजेंसी हालात के लिए लोग तैयार रहें. सायरन बजते ही जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाएं. इसे लेकर दो दिन पहले मॉक ड्रिल भी की गई थी. दोनों देशों में युद्ध जैसे हालात के बीच दिल्ली के पीडब्लूडी ऑफिस में लगे सायरन की आज दोपहर को टेस्टिंग की जाएगी.
हाई अलर्ट पर राजधानी दिल्ली
बता दें कि देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. इंडिया गेट को खाली करा लिया गया है. यहां पर लोगों से नहीं आने की अपील की गई है. पाकिस्तान से तनाव के बीच दिल्ली में अहम जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
दिल्ली की इन जगहों पर चौकसी तेज
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सरकारी भवनों, सीवेज उपचार संयंत्रों, जल उपचार संयंत्रों, अदालतों और विदेशी दूतावासों समेत सभी अहम जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाजार, रेलवे स्टेशन, मॉल, पार्क और मेट्रो स्टेशन सहित अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है.बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार रात दिल्ली पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं