दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. इससे वायु गुणवत्ता में सुधार होने पर GRAP-3 के तहत प्रदूषण पर अंकुश हटा दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को दिनभर रुक-रुककर हल्की-हल्की बारिश होती रही. इससे दिन के तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक की भारी गिरावट देखी गई.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के क्षेत्रों के लिए प्रदूषण को लेकर निगरानी रखने वाली संस्था वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि राजधानी में लगातार बारिश के कारण, AQI में लगातार सुधार हो रहा है. गुरुवार शाम 5:00 बजे 348, 6:00 बजे 341 और 7:00 बजे 334 AQI दर्ज की गई.
दिल्ली- एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में रात करीब ढाई बजे बारिश शुरू हुई. बारिश के कारण दक्षिण, मध्य और उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने दिन के लिए अभी और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित उत्तर-पश्चिम तथा मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश एवं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश जारी है.
सुबह से शाम तक बारिश के कारण दिन का अधिकतम तापमान गुरुवार के 24.1 डिग्री सेल्सियस की तुलना में 9.5 डिग्री गिरकर शुक्रवार को 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, बादल के कारण न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री के मुकाबले 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार को भी आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. वहीं, रविवार को काफी घने कोहरे और सोमवार को घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है. इस दौरान धीरे-धीरे दिन का तापमान बढ़ने और नए साल पर 1 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने का अनुमान है.
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं