
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण बढ़ने लगा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 पहुंच गया जो कि 'Very Poor' की श्रेणी में आता है. आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ने के बाद बीते हफ्ते कुछ राहत मिली थी. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार 3 नवंबर को 494 रिकॉर्ड किया गया था जबकि बुधवार 6 नवंबर को हवा की गुणवत्ता काफी सुधरी और AQI 214 पहुंच गया था.
आगे और बढ़ेगा प्रदूषण
प्रदूषण की स्तिथि दिल्ली में अगले 3-4 दिन और बिगड़ने के अनुमान है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक 'हवा की गति घटेगी. 8-10 किमी प्रति घंटा रह सकती, जबकि अभी 20 किमी प्रति घंटा थी साथ ही ठंड कुछ बढ़ी है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री रहा, 3-4 दिन पहले तक 15-16 डिग्री था। ऊंचाई के बादल रहेंगे यानी धूप का आना जाना जारी रहेगा.'
प्रदूषण पर मीटिंग में नहीं पहुंचे पंजाब-हरियाणा के पर्यावरण मंत्री
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शिकायत की है कि सोमवार 11 नवंबर को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ प्रदूषण पर एक बैठक बुलाई गई थी. लेकिन इसमें हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पर्यावरण मंत्री नहीं पहुंचे. यहां तक कि डीडीए और दिल्ली नगर निगम के प्रतिनिधि भी बैठक से नदारद रहे. कैलाश गहलोत के मुताबिक 'इतने गंभीर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अलग-अलग राज्यों के मुख्य सचिव की पेशी के बावजूद पंजाब हरियाणा यूपी और राजस्थान के पर्यावरण मंत्री वहां मौजूद नहीं थे. तो मैं समझता हूं जो गंभीरता प्रदूषण के विषय पर होनी चाहिए वह कहीं गायब थी.'