विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2019

पुलिस ने सुलझाई द्वारका में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में शनिवार को एक 51 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी की घर में ही हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने सुलझाई द्वारका में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार
शवों पर धारदार हथियार से किए गए वार के कई चोटों के निशान थे. 
नई दिल्ली:

द्वारका में घर में घुसकर हुई पति पत्नी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया लिया है. इस संबंध में पुलिस ने विशाल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. विशाल ने ही दंपत्ति की हत्या को अंजाम दिया था.  विशाल एक साल से इसी परिवार के साथ रह रहा था. विशाल ने परिवार को  कमरा किराए पर दिलवाने में मदद की थी फिर परिवार से सम्बन्ध अच्छे हो गए और वह भी साथ रहने लगा. इस बीच विशाल इनकी बेटी को पसंद करने लगा था और हत्या के पीछे की वजह यही थी कि वो मां-बाप को रास्ते से हटाना चाहता था.  

दिल्ली में पत्रकार को नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली, कार पर अंडे भी फेंके

पति अंदर थे पहले विशाल ने चाकू से पत्नी पर हमला किया फिर पति पर.  पुलिस ने शनिवार को ही विशाल को हिरासत में ले लिया था और सीडीआर आने के बाद साफ़ हो गया कि उसने ही हत्या की है. खास बात ये है कि बेटी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. 

बता दें दिल्ली में द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में शनिवार को एक 51 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी की घर में ही हत्या कर दी गई थी. इनकी पहचान बिहार के रहने वाले  47 वर्षीय हरि बल्लभ और शांति सिंह के रूप में हुई थी, जो एक 27 वर्षीय बेटी के साथ दिल्ली में रह रहे थे. उनके शवों पर धारदार हथियार से किए गए वार के कई चोटों के निशान थे. 

दिल्ली में एक टीचर ने पत्नी और 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट, 2 महीने की मासूम को भी नहीं बख्शा

दंपत्ति की बेटी शाम को जब घर लौटी तो घर का मेन गेट खुला था. उसने अंदर जाकर देखा तो उसके माता-पिता के शव खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं. इसके बाद उसने पुलिस को फोन कर इस घटना की सूचना दी थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: