अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के तीन नेताओं पर 'हमला' करने का इसका कृत्य लोकतंत्र की आवाज को दबाने के उद्देश्य से किया गया।
उन्होंने बीजेपी से कहा कि दिल्ली में अपने आधार को मजबूत करे और राजनीतिक जगह को ग्रहण करे, क्योंकि कांग्रेस का जोश खत्म हो गया और लोग AAP को लेकर भ्रमित हैं।
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के नेता विजेन्द्र गुप्ता को लेकर हुए विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र का गला घोंटने और विचार की अभिव्यक्ति पर हमले को लेकर उन्हें (आप) कोई परवाह नहीं है। किसी लेख के जरिए अपना विचार व्यक्त करने के लिए दिल्ली में विधानसभा के अंदर विपक्ष पर हमले से बड़ा और कोई लोकतंत्र और किसी की आजादी पर हमला नहीं हो सकता।'
दिल्ली बीजेपी की कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि यह 'सकारात्मक कार्यों के बजाए झगड़ने' वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत को 'तोड़ने' की चाहत रखने वालों के समर्थन में आए वे आज दिल्ली में विपक्ष और लोकतंत्र को 'कुचलने' का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'चाहे हम चुनाव हारे हों, लेकिन जोश नहीं। दिल्ली में मैदान खुला है, क्योंकि कांग्रेस का जोश खत्म हो चुका है। यह अपना राजनीतिक स्थान खोती जा रही है।' उन्होंने कहा कि आप सरकार के साथ भ्रम की स्थिति बनी हुई है क्योंकि 'नौटंकी की राजनीति' एक हद तक ही की जा सकती है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
उन्होंने बीजेपी से कहा कि दिल्ली में अपने आधार को मजबूत करे और राजनीतिक जगह को ग्रहण करे, क्योंकि कांग्रेस का जोश खत्म हो गया और लोग AAP को लेकर भ्रमित हैं।
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के नेता विजेन्द्र गुप्ता को लेकर हुए विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र का गला घोंटने और विचार की अभिव्यक्ति पर हमले को लेकर उन्हें (आप) कोई परवाह नहीं है। किसी लेख के जरिए अपना विचार व्यक्त करने के लिए दिल्ली में विधानसभा के अंदर विपक्ष पर हमले से बड़ा और कोई लोकतंत्र और किसी की आजादी पर हमला नहीं हो सकता।'
दिल्ली बीजेपी की कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि यह 'सकारात्मक कार्यों के बजाए झगड़ने' वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत को 'तोड़ने' की चाहत रखने वालों के समर्थन में आए वे आज दिल्ली में विपक्ष और लोकतंत्र को 'कुचलने' का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'चाहे हम चुनाव हारे हों, लेकिन जोश नहीं। दिल्ली में मैदान खुला है, क्योंकि कांग्रेस का जोश खत्म हो चुका है। यह अपना राजनीतिक स्थान खोती जा रही है।' उन्होंने कहा कि आप सरकार के साथ भ्रम की स्थिति बनी हुई है क्योंकि 'नौटंकी की राजनीति' एक हद तक ही की जा सकती है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वित्त मंत्री अरुण जेटली, आम आदमी पार्टी, दिल्ली विधानसभा, लोकतंत्र, विजेन्द्र गुप्ता, बीजेपी, AAP, Throttling Democracy, Arun Jaitley, Democracy, Vijender Gupta, BJP