विज्ञापन
This Article is From May 29, 2025

100 दिनों में दिल्ली को 'जहन्नुम' बना दिया...AAP नेताओं का बीजेपी पर हमला

आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बिजली कटौती बढ़ गई, जो केजरीवाल सरकार में नहीं थी. बिजली के दाम भी बढ़ा दिए गए. प्राइवेट स्कूलों की फीस बेलगाम हो गई है और जो अभिभावक फीस नहीं दे पाते, उनके बच्चों को बाउंसरों द्वारा निकाला जा रहा है.

100 दिनों में दिल्ली को 'जहन्नुम' बना दिया...AAP नेताओं का बीजेपी पर हमला
आप ने बीजेपी पर जनहित योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. दिल्ली में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पूर्व सीएम आतिशी ने कई आरोप लगाए. आतिशी ने कहा कि जनता ने बीजेपी को काम करने के लिए चुना, लेकिन 100 दिनों में दिल्ली को 'जहन्नुम' बना दिया गया. आम आदमी पार्टी ने एक रिपोर्ट कार्ड जारी कर बीजेपी सरकार को फेल बताया और इसे दिल्ली की जनता के बीच ले जाने की बात कही.

दिल्ली में बिजली कटौती पर बीजेपी को घेरा

आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बिजली कटौती बढ़ गई, जो केजरीवाल सरकार में नहीं थी. बिजली के दाम भी बढ़ा दिए गए. प्राइवेट स्कूलों की फीस बेलगाम हो गई है और जो अभिभावक फीस नहीं दे पाते, उनके बच्चों को बाउंसरों द्वारा निकाला जा रहा है. पानी की समस्या पर आतिशी ने कहा कि दिल्ली में गंदा पानी आ रहा है और लोग प्राइवेट टैंकरों पर निर्भर हैं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली का AQI पहली बार 500 के पार पहुंचा.

जनहित योजनाओं को बंद करने का आरोप

बीजेपी सरकार पर जनहित योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया गया, जिसमें आयुष्मान योजना, फरिश्ते योजना, फ्री मेडिकल टेस्ट, और 25,000 विधवा महिलाओं की पेंशन शामिल हैं. महिलाओं को 2100 रुपये और 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ. बस मार्शल को स्थायी करने का वादा 60 दिन में पूरा नहीं हुआ. साथ ही, सरकारी दफ्तरों से अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का भी आरोप लगाया.

हर दिन झूठ बोला जा रहा है....

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी की 'चार इंजन की सरकार' से जनता को नई सुविधाओं की उम्मीद थी, लेकिन हर दिन झूठ बोला जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार की बसों का नाम बदलकर चलाया जा रहा है. आप विधायक संजीव झा ने कहा, "सरकार मस्त है, जनता पस्त है."  आतिशी ने यह भी सवाल उठाया कि स्कूलों की ऑडिट के बाद भी फीस वृद्धि पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. आप ने बीजेपी सरकार से इन मुद्दों पर जवाब मांगा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com