विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2017

मेट्रो किराये में वृद्धि को लेकर ‘आप’ ने कहा, नहीं सुनी जा रही दिल्ली सरकार की बात

आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि मेट्रो के किराया तय करने में अगर उसकी राय पर गौर नहीं किया गया तो मेट्रो की किराया निर्धारण समिति में दिल्ली सरकार के प्रतिनिधित्व का कोई मतलब नहीं है

मेट्रो किराये में वृद्धि को लेकर ‘आप’ ने कहा, नहीं सुनी जा रही दिल्ली सरकार की बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि मेट्रो के किराया तय करने में अगर उसकी राय पर गौर नहीं किया गया तो मेट्रो की किराया निर्धारण समिति में दिल्ली सरकार के प्रतिनिधित्व का कोई मतलब नहीं है. ‘आप’ की दिल्ली इकाई के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किराया निर्धारण समिति में दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि के. के. शर्मा ने 30 जून को प्रस्तावित किराया वृद्धि का जोरदार विरोध किया था.

यह भी पढ़ें:  केजरीवाल का आरोप, मोहल्ला क्लीनिक की फाइल एक साल तक अटकाए रहे एलजी

भारद्वाज ने कहा, ‘‘शहरी विकास मंत्रालय और दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अगर दिल्ली सरकार की राय पर गौर किये बिना किराये में वृद्धि करना चाहते हैं तो किराया निर्धारण समिति में एक चुनी गयी सरकार के प्रतिनिधि के होने का क्या मतलब है?’’ उन्होंने कहा कि कोलकाता मेट्रो का किराया अब भी कम है, जबकि वह सबसे पुरानी मेट्रो सेवा है.

VIDEO: अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल
‘आप’ सरकार ने प्रस्तावित किराया वृद्धि के खिलाफ चेतावनी दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com