विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

130 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले पर आप विधायक करतार सिंह ने कहा, आरोप बेबुनियाद

130 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले पर आप विधायक करतार सिंह ने कहा, आरोप बेबुनियाद
'आप' विधायक करण सिंह तंवर (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कथित रूप से 130 करोड़ की बेनाम संपत्ति
करतार सिंह ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
करतार सिंह ने कहा- टीम 10 लाख 50 हजार रुपये लेकर गई
नई दिल्ली: आयकर अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर के पास कथित रूप से 130 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसकी जानकारी उन्होंने छिपाकर रखी. प्रॉपर्टी डीलिंग का करने वाले 54-वर्षीय करतार सिंह दक्षिणी दिल्ली के मेहरौली क्षेत्र से विधायक हैं.

एनडीटीवी से खास बातचीत में करतार सिंह ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं।  सिर्फ 10 लाख 50 हजार रुपये लेकर गई है टीम. अब तक 11 कंपनियों में रहा, लेकिन अब सिर्फ 4 में हूं. मेरे पास कोई भी बेनाम संपत्ति नहीं है. आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.

पिछले महीने उनके घरों और दफ्तरों पर आयकर विभाग ने छापे मारे थे. आयकर अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्हें ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनसे पता चलता है कि 'आप' नेता बड़े फॉर्महाउसों के मालिक हैं और उन्होंने अपने सहयोगियों के नाम पर कई बेनामी संपत्तियां खरीद रखी हैं.

आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा कि उन्हें जो दस्तावेज हासिल हुए हैं, उससे पता चलता है कि करतार सिंह ने इन घरों में निवेश करने के लिए एक दर्जन से अधिक फर्जी कंपनियां बना रखी थीं, जिनमें से कुछ के मालिक के रूप में उनके सहयोगियों को दर्शाया गया है.

करतार सिंह कथित रूप से यह बताने में नाकाम रहे कि दक्षिणी दिल्ली में 2.6 एकड़ के जिस फॉर्म हाउस में वह रहते हैं, उसके लिए उन्होंने कितने पैसे खर्च किए. आयकर छापों के बाद आम आदमी पार्टी करतार सिंह के बचाव में खुलकर सामने आई थी और कहा था कि 'आप' के अन्य नेताओं की तरह उन्हें भी जांच एजेंसियां केंद्र के निर्देश पर बदले की राजनीति के तहत निशाना बना रही हैं.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करतार सिंह तंवर, आम आदमी पार्टी, आप विधायक, आयकर छापा, इनकम टैक्स छापा, दिल्ली, Kartar Singh Tanwar, Aam Aadmi Party, AAP MLA, Income Tax Raid, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com