विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

पीएम मोदी के खिलाफ 'अभद्र' भाषा इस्तेमाल करते सुने गए AAP विधायक बोले- अफसोस नहीं

पीएम मोदी के खिलाफ 'अभद्र' भाषा इस्तेमाल करते सुने गए AAP विधायक बोले- अफसोस नहीं
AAP के अमानुल्लाह ओखला से विधायक हैं
नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के विधायक अमानतुल्लाह खान कैमरे पर मोदी सरकार के खिलाफ अभद्र भाषा में बात करते देखे गए। वह भीड़ को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर का घेराव करने के लिए भीड़ को भड़काते हुए भी पाए गए। आज आप विधायक ने पुष्टि की कि उन्होंने ऐसा कहा था और उन्हें इस बात कोई अफसोस नहीं है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमानतुल्लाह खान एक भीड़ को संबोधित कर रहे हैं। वहां वह पिछले महीने हुई मौलवी मौलाना मुफ्ती अब्दुस सामी कासमी की गिरफ्तारी के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

साथ ही आप पार्टी के नेता खान को भीड़ से राजनाथ सिंह के घर का घेराव करने के लिए भी कहा जा रहा था। वह ऐसी गिरफ्तारियों के विरोध में घेराव करने के लिए कह रहे थे।

वीडियो में वह कह रहे हैं- अगर आप लोग गृह मंत्री के घर का घेराव करने का फैसला लेते हैं... दिल्ली में मुस्लिमों की बहुत बड़ी आबादी है... अगर आप ऐसा करने का फैसला लेते हैं तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि सरकार तब आपको बच्चों की ओर देखने की हिम्मत नहीं कर पाएगी।

उन्होंने आगे कहा- पुलिस के पास मुफ्ती सामी के खिलाफ कोई सबूत नहीं। मुझे पुलिस ने कहा कि वह युवाओं को देश द्रोही संगठनों में शामिल होने के लिए प्रभावित करने की घटनाओं में लिप्त थे। डरावना माहौल तैयार किया जा रहा है। आप सबको इसके खिलाफ लड़ना होगा। मैं आपसे जल्द ही सामी की रिहाई के लिए होने वाले प्रोटेस्ट में शामिल होने के लिए कहूंगा और आपको आना होगा।

आज आप विधायक ने इस बात की पुष्टि भी की। उन्होंने कहा कि जो शब्द उन्होंने कहे, वह अभद्र नहीं थे और न ही पीएम मोदी पर पर्सनल अटैक थे। उन्होंने कहा कि जो लोग उर्दू जानते हैं, वे मतलब समझते होंगे। बीजेपी अल्पसंख्यकों और दलितों के साथ बेईमान हो रही है।

आप विधायक ने इन कमेंट्स की पुष्टि की लेकिन आप ने इस वीडियो की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया। पार्टी के आशुतोष ने कहा- हम अमानतुल्लाह से स्पष्ट करने के लिए क्यों कहें? क्या सबूत हैं कि उनकी आवाज डॉक्टर्ड नहीं है?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप पार्टी, अमानतुल्लाह खान, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पीएम मोदी, PM Modi, Rajnath Singh, AAP, Amanatullah Khan, विवादास्पद बयान, Controversy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com