दिल्ली सरकार ने सोमवार को कहा कि वह अगले वित्त वर्ष 2020-21 से राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करेगी. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की. यह घोषणा सरकार के पूर्व रुख के उलट है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली सरकार 2020-21 से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करेगी. इसमें हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है.' यह योजना दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भारती जनता पार्टी के बीच विवाद का विषय रहा है.
दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी इस योजना को लागू नहीं करने को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार की आलोचना करते रहे हैं. उनका कहना था कि दिल्ली सरकार लोगों को इस लाभ से वंचित कर रही है.
पिछले साल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं करेगी क्योंकि अरविंद केजरीवाल सरकार का सभी निवासियों को इलाज की समान सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर है. आयुष्मान भारत योजना के तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना के अंतर्गत 10.74 करोड़ गरीब परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा योजना उपलब्ध कराया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं