विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2017

बैंक कर्मचारियों के एक वर्ग ने 7 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

बैंक कर्मचारियों के एक वर्ग ने 7 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: बैंकों की ट्रेड यूनियनों के एक वर्ग ने 7 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी. बैंक कर्मचारियों ने नोटबंदी की अवधि के दौरान लगाए गए अंकुशों को हटाने तथा भारतीय रिजर्व बैंक की स्वायत्तता को संरक्षित रखने की अपनी मांग के समर्थन में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा,  ‘ऐसी उम्मीद थी कि सरकार और रिजर्व बैंक बैंकों और जनता के समक्ष आ रही दिक्कतों को हल करने के लिए कदम उठाएंगे, लेकिन अभी भी नकदी संकट की स्थिति बनी हुई है. बैंकों में नकदी की कमी है. इस वजह से बैंक 24,000-1,00,000 रुपये के अंकुश वाली निकासी सीमा को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं.

एआईबीईए के अलावा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) तथा बैंक इम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया भी हड़ताल में शामिल होंगी. यूनियनों की यह भी मांग है कि एक करोड़ रुपये या अधिक की ऋण चूक वालों के नाम प्रकाशित किए जाएं और डूबे कर्ज की वसूली के लिए कड़े कदम उठाए जाएं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैंक कर्मचारी, 7 फरवरी, राष्ट्रव्यापी हड़ताल, चेतावनी, Bank Employee, February 7, Nationwide Strike, Warning
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com