विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक को बताया 'बड़ा हिट', कहा- 97 फीसदी बीमारियां का इलाज होता है यहां

केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक को बताया 'बड़ा हिट', कहा- 97 फीसदी बीमारियां का इलाज होता है यहां
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर की प्राथमिक चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने के लिए स्थापित किए गए मोहल्ला क्लीनिकों को एक 'बड़ा हिट' करार देते हुए दावा किया कि इन क्लीनिकों में आने वाले मरीजों की करीब 97 प्रतिशत बीमारियों का इलाज किया जाता है।

केजरीवाल ने कहा, 'मोहल्ला क्लीनिकों (आम आदमी क्लीनिक) में आने वाले लोगों की 97 प्रतिशत बीमारियां ठीक कर दी जाती हैं। बाकी तीन प्रतिशत को अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया जाता है। इन क्लीनिकों और पॉली क्लीनिकों ने डिस्पेंसरियों की जगह ले ली है।' उन्होंने कहा कि इस समय ऐसे 100 क्लीनिक परिचालन में हैं और 31 दिसंबर तक इस तरह की करीब 1,000 इकाइयां शुरू की जाएंगी। प्रत्येक म्यूनिसिपल वार्ड में इस तरह के औसतन तीन से चार क्लीनिक होंगे।

उन्होंने इन मोहल्ला क्लीनिकों को शहर के स्वास्थ्य क्षेत्र की सेहत सुधारने की दिशा में 'आप' सरकार के प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने बजट आवंटन में बढ़ोतरी और स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे के पुनर्गठन से इस दिशा में एक बड़े परिवर्तन का दावा किया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, मोहल्ला क्लीनिक, आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, Arvind Kejriwal, Mohalla Clinics, Aam Aadmi Party, Delhi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com