विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2016

दिल्ली में आग से करीब 80 झुग्गियां खाक, 300 लोग बेघर हुए

दिल्ली में आग से करीब 80 झुग्गियां खाक, 300 लोग बेघर हुए
नई दिल्ली: शनिवार को दिल्ली में सैनिक नगर के नजदीक झुग्गियों में भीषण आग लग गई। लोगों के मुताबिक आग कबाड़ में लगी और देखते ही देखते करीब 80 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। बड़ी मुश्किल से फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन करीब 300 लोग बेघर हो गए।

यहां रहने वाले ज़्यादातर लोग बिहार से हैं और कबाड़ का धंधा करते हैं। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। दिल्ली सरकार ने बेघर हुए लोगों की मदद करने का भरोसा दिया है। इस साल गर्मी की शुरुआत होते ही झुग्गियों में आग लगने की यह पहली घटना है। आगे गर्मी का प्रकोप बढ़ने पर इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झुग्गी में आग, दिल्ली में आग, Fire In Slums, Delhi Fire, Slums Gutted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com