दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार का दावा है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए उसने 10 जापानी मशीनों समेत कुल 60 मशीनों का उपयोग करके पूरी दिल्ली में 'मुख्यमंत्री सैनिटाइजेशन अभियान' शुरू किया है. सरकार के अनुसार मात्र 3 दिन के अंदर मुख्यमंत्री सैनिटाइजेशन अभियान के तहत 80 प्रतिशत से अधिक विधानसभा क्षेत्रों की प्रमुख सड़कों को डिसइंफेक्ट किया है और यह अभियान जारी रहेगा. दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री और ‘आप' विधायक इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक 15 अप्रैल, बुधवार को शुरू किए गए सैनिटाइजेशन अभियान के तहत अब तक 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 58 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जा चुका है.
मुख्यमंत्री दिल्ली सैनिटाइजेशन अभियान के तहत 35 रेड जोन और 110 ऑरेंज जोन कवर किए गए हैं. 'मुख्यमंत्री दिल्ली सैनिटाइजेशन अभियान' को 10 आधुनिक जापानी मशीनों के माध्यम से किया जा रहा है. यह मशीनें विशेष रूप से कीटाणु नाशक स्प्रे करने के लिए बनाई गई हैं और तंग गलियों में भी बड़ी आसानी से जाकर सैनिटाइज कर सकती हैं. यह मशीनें एक घंटे में 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को कीटाणु रहित करने में सक्षम हैं. यह मशीन कीटाणु नाशक स्प्रे करने के लिए सक्षम है और यह बहुत अरामदायक भी है. संकरी गलियों में प्रवेश कराने के दौरान इन मशीनों की चौड़ाई को आवश्यकता के अनुसार कम किया जा सकता है. किसान खेतों में कीटाणु नाशक स्प्रे करने के लिए इसी तरह की मशीनों का उपयोग करते हैं, डिस-इंफेक्शन अभियान में इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों के अनुसार है।
बीते रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीआई इंडस्ट्रीज की मदद से डिस-इंफेक्शन अभियान की घोषणा की थी. कंपनी ने दिल्ली सरकार को जापान निर्मित 10 आधुनिक मशीनें मुफ्त में दी हैं. साथ ही दिल्ली जल बोर्ड की 50 छोटी मशीनें हैं, जिनका उपयोग इस अभियान में किया जा रहा है. पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस अभियान का नेतृत्व किया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘#DelhiFightCorona' पर ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने मयूर विहार फेस दो में #कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए डिस-इंफेक्शन अभियान की शुरुआत की. इस अभियान में पूरी दिल्ली में कुल 60 मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं