विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2020

दिल्ली हिंसा में पुलिस अब तक दाखिल कर चुकी है 78 चार्जशीट, अभी कई दाखिल होना बाकी

कुल मिलाकर दोनों समुदायों के 205-205 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी कई और चार्जशीट दाखिल होनी बाकी हैं.

दिल्ली हिंसा में पुलिस अब तक दाखिल कर चुकी है 78 चार्जशीट, अभी कई दाखिल होना बाकी
कुल मिलाकर दोनों समुदायों के 205-205 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस अब तक 78 चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. दंगों में लोकल पुलिस ने एक समुदाय के 164  और दूसरे समुदाय के 142 लोगों गिरफ्तार किया हैं और इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. जबकि क्राइम ब्रांच ने 41 एक समुदाय और 63 दूसरे समुदाय के लोगों को गिरफ्तार किया है और सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. कुल मिलाकर दोनों समुदायों के 205-205 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी कई और चार्जशीट दाखिल होनी बाकी हैं.

बताते चलें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डूमा कोर्ट में 1030 पन्‍नों की जो चार्जशीट दाखिल की है. उसमें आम आदमी पार्टी (आप) के 'निलंबित' पार्षद ताहिर हुसैन को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया गया था. मामले में ताहिर हुसैन उसका भाई शाह आलम समेत कुल 15 आरोपी बनाए गए है. चार्जशीट में 75 गवाहों के बयान शामिल किये गए हैं. FSL रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि ताहिर हुसैन के घर-दफ्तर की जानबूझकर DVR खराब की गई थी ताकि CCTV फुटेज सामने न आ पाएं. हिंसा के पहले ताहिर हुसैन के घर और दफ्तर में  रोजाना करीब 25 से 50 लोगों की मीटिंग होती थी. 

Video: दिल्ली हिंसा पर पहली चार्जशीट दाखिल, AAP के निलंबित पार्षद पर गंभीर आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com