विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2019

दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडीकेट से जुड़े 5 लोग गिरफ्तार, चावल के कट्टों में छुपाकर करते थे तस्करी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडीकेट से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 90 करोड़ रुपए की पार्टी ड्रग्स बरामद की है.

दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडीकेट से जुड़े 5 लोग गिरफ्तार, चावल के कट्टों में छुपाकर करते थे तस्करी
गिरफ्तार किए गए लोगों में एक ब्रिटिश नागरिक भी शामिल है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडीकेट से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 90 करोड़ रुपए की पार्टी ड्रग्स बरामद की है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक ब्रिटिश नागरिक भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए ब्रिटिश नागरिक राजेश दत्ता के खिलाफ 2 मिलियन पाउंड की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ब्रिटिश सरकार ने लुक आउट नोटिस भी जारी कर रखा है, इनके पास से 13.5 लाख पार्टी ड्रग्स टेबलेट,10.375 किलो मियाउ मियाउ ड्रग्स पाउडर, 500 ग्राम केटामाइन पाउडर , केटामाइन इंजेक्शन और ड्रग्स रॉ मैटिरियल बरामद किया है.

दिल्‍ली पुलिस के हत्‍थे चढ़ा हथियार तस्‍कर मूसा, 20 पिस्टल और 12 मैगज़ीन बरामद

बरामद सामान की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 90 करोड रुपए है .इनके पास से 43 ड्रम चावल मिले हैं. चावल के कट्टों में छुपाकर ये ड्रग्स को एक्सपोर्ट कर तस्करी करते थे. सिंडिकेट के लोग ड्रग्स दिल्ली और मुंबई से कलेक्ट कर उसे लंदन, यूके, नेपाल और मलेशिया भेजा करते थे. इस सिंडिकेट के सरगना की पहचान मजहर के तौर पर हुई है जो पाकिस्तानी नागरिक है .

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार तस्करों को किया गिरफ्तार,  50 लाख रुपये का गांजा बरामद

मजहर ने लंदन में बेस बना रखा है, जबकि गिरोह से जुड़ा एक अमरजीत लंदन में तो दूसरा जसप्रीत सिंह ढिल्लो नेपाल में रहता है. इन तीनों को पकड़ने के लिए संबंधित एजेंसियों की मदद ली जा रही है.

VIDEO: 12 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com