विज्ञापन
This Article is From May 25, 2016

दिल्ली में कई हत्याओं के आरोपी 5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, क्या अब रुकेगा गैंगवार?

दिल्ली में कई हत्याओं के आरोपी 5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, क्या अब रुकेगा गैंगवार?
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल के गैंग के 5 नामी बदमाशों को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इन सभी बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा हत्या के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।

राजधानी दिल्ली की सड़कों पर सरेआम ख़ून बहाने वाले गैंगस्टर मंजीत महल गैंग के बदमाशों की तलाश पुलिस को पिछले काफी समय से थी। साउथ वेस्ट इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में आपसी गैंगवार में आए दिन ये अपने दुशमन की हत्या कर देते थे। स्पेशल सेल ने 23 मई को 50 हजार के इनामी प्रदीप सोलंकी को गिरफ्तार किया था जिससे मिले सुराग के बाद बीती रात पुलिस ने बकरवाला के पास एक ट्रेप लगा कर सफेद रंग की फॉर्च्यूनर को रुकवाया। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर 7 राउंड फायरिंग भी की, एक गोली पुलिस वाले की बुलटप्रूफ जैकेट पर भी लगी।

पुलिस ने गाड़ी में सवार पांचों बदमाशों को काबू कर लिया। इन बदमाशों के नाम हैं प्रदीप तोता, अशोक गहलोत, संजीत खंडेलवाल, सतेन्द्र, सुमित। पुलिस के मुताबिक इस गैंग की नवीन खाटी गैंग से दुशमनी है जिसके चलते कई लोग गैंगवार के चलते आपनी जान गंवा चुके हैं। इन लोगों पर हत्या, लूट और रंगदारी वासूलने के मामले दर्ज हैं। संजीत खंडेलवाल पूर्व एमएलए भरत सिंह हत्याकांड में भी शामिल था और इस पर 5000 का इनाम भी पुलिस ने रखा था।

पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में चल रही गैंगवार पर काफी हद तक लगाम लगेगी और इनके जरिये गैंग के बाकी सदस्यों तक पहुंचने में मदद भी मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली पुलिस, स्पेशल सेल, कुख्यात गैंगस्टर, मंजीत महाल, गैंगवार, Delhi Police, Special Cell, Notorious Gangster, Manjit Mahal, Gangwar In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com