विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

दिल्ली : हथियारों का जखीरा बरामद, 43 पिस्टल के साथ 2 गिरफ्तार

दिल्ली : हथियारों का जखीरा बरामद, 43 पिस्टल के साथ 2 गिरफ्तार
नई दिल्ली: शनिवार को अवैध हथियारों के मामले में दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस की विशेष शाखा ने 43 पिस्टल के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर शांतिवन चौक से गत 15 दिसंबर को हरी सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. मध्य प्रदेश के रहने वाले हरी के पास से 20 पिस्टल और 15 मैगज़ीन बरामद की गईं.

हरी से पूछताछ के बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश के सागर से योगेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया. योगेंद्र के पास से 23 पिस्टल और 23 मैगज़ीन बरामद की गईं. योगेंद्र करीब 100 एकड़ जमीन का मालिक है और अपने गांव का प्रधान भी रहा है.

मध्य प्रदेश के रहने वाले दोनों आरोपियों ने बताया कि वे पिछले कई सालों से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हथियार सप्लाई कर रहे हैं. ये हथियार  मध्य प्रदेश के बुरहानपुर ज़िले के तीन गांव पचोरी, दातेपहारी और पंगोरी से लाते हैं. क्योंकि इन तीन गांव में ही बड़े पैमाने पर ही हथियार बनाये जा रहे हैं. योगेंद्र और हरी मध्य प्रदेश से एक पिस्टल 15000 रुपये में लाकर दूसरे राज्यों में 30 से 40 हज़ार रुपये में बेचते थे.

स्पेशल सेल ने इस साल अब तक 347 पिस्टल, 9 देशी कट्टे, 6009 जिंदा कारतूस और 95 मैगज़ीन पकड़ी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Illegal Arms, Special Cell Of Delhi Police, Pistols, हथियारों का जखीरा, दिल्ली पुलिस, मध्य प्रदेश, सागर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com