
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य प्रदेश से हथियार लाकर दिल्ली, यूपी हरियाणा में करते थे सप्लाई
15 हज़ार की पिस्टल खरीदकर 30 से 40 हज़ार रुपये में बेचते थे
100 एकड़ जमीन का मालिक ग्राम प्रधान करता था हथियारों का धंधा
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर शांतिवन चौक से गत 15 दिसंबर को हरी सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. मध्य प्रदेश के रहने वाले हरी के पास से 20 पिस्टल और 15 मैगज़ीन बरामद की गईं.
हरी से पूछताछ के बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश के सागर से योगेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया. योगेंद्र के पास से 23 पिस्टल और 23 मैगज़ीन बरामद की गईं. योगेंद्र करीब 100 एकड़ जमीन का मालिक है और अपने गांव का प्रधान भी रहा है.
मध्य प्रदेश के रहने वाले दोनों आरोपियों ने बताया कि वे पिछले कई सालों से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हथियार सप्लाई कर रहे हैं. ये हथियार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर ज़िले के तीन गांव पचोरी, दातेपहारी और पंगोरी से लाते हैं. क्योंकि इन तीन गांव में ही बड़े पैमाने पर ही हथियार बनाये जा रहे हैं. योगेंद्र और हरी मध्य प्रदेश से एक पिस्टल 15000 रुपये में लाकर दूसरे राज्यों में 30 से 40 हज़ार रुपये में बेचते थे.
स्पेशल सेल ने इस साल अब तक 347 पिस्टल, 9 देशी कट्टे, 6009 जिंदा कारतूस और 95 मैगज़ीन पकड़ी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Illegal Arms, Special Cell Of Delhi Police, Pistols, हथियारों का जखीरा, दिल्ली पुलिस, मध्य प्रदेश, सागर