विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

दिल्ली : घर छोड़ने आई स्‍कूल वैन की चपेट में आकर तीन साल के बच्‍चे की मौत

दिल्ली : घर छोड़ने आई स्‍कूल वैन की चपेट में आकर तीन साल के बच्‍चे की मौत
नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में मंगलवार को तीन साल के एक बच्चे को स्कूल से घर छोड़ने वाले स्कूल वैन ने ही कुचल दिया.

पुलिस के मुताबिक, अभिराल घर से 2 किलोमीटर दूर स्थित प्ले स्कूल जाता था. मंगलवार दोपहर 2.30 बजे के करीब स्कूल वैन ने उसे घर छोड़ा. वैन से उतरने के बाद वह घर की तरफ जा रहा कि था कि वैन के पीछे मुड़ने के दौरान वह पहीये के नीचे आ गया.

पुलिस के मुताबिक, घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में वैन ड्राइवर 28 वर्षीय राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, सड़क हादसा, सिविल लाइन्स, प्ले स्कूल, School Van, Civil Lines, Delhi, Raod Accident