विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2020

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2920 नए मामले, ठीक हुए 3,171 लोग

दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 2920 नए मामले सामने आए और अब तक कुल 2,85,672 मामले हो गए हैं. बीते 24 घण्टे में 37 मरीजों की मौत भी हुई और अब तक कुल 5,438 की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2920 नए मामले, ठीक हुए 3,171 लोग
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 2920 नए मामले सामने आए और अब तक कुल 2,85,672 मामले हो गए हैं. बीते 24 घण्टे में 37 मरीजों की मौत भी हुई और अब तक कुल 5,438 की मौत हो चुकी है. जबकि, पिछले 24 घण्टे में 3,171 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 2,53,784 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घण्टे में 56,258 टेस्ट (RT-PCR- 11,105, एंटीजन- 45,153) हुए. दिल्ली में अब तक कुल 31,91,646 टेस्ट हुए.

चुनावों से पहले डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया समेत क्वारंटीन, कोरोना पॉजिटिव होने का अंदेशा

संक्रमण दर - 5.19 फीसदी (पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर)
रिकवरी रेट- 88.83 फीसदी
सक्रिय मरीज़ों की दर 9.25 फीसदी
कोरोना डेथ रेट- 1.9 फीसदी
सक्रिय मरीजों की संख्या- 26,450
होम आइसोलेशन में मरीज- 15,852
कंटेंमेंट जोन की संख्या- 2648

अनलॉकिंग की तरफ बढ़ती मुंबई में बढ़ता कोरोना का कहर, एक दिन में सर्वाधिक 2,654 नए केस

बता दें कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने नाम नहीं ले रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों (COVID-19) की तादाद बढ़कर 64 लाख के करीब हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 81,484 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 63,94,068 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 1095 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. कुल मौत की संख्या एक लाख के करीब (99,773) हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2920 नए मामले, ठीक हुए 3,171 लोग
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com