
नई दिल्ली:
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो सांसदों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मामला टर्मिनल थ्री के डोमेस्टिक सिक्योरिटी होल्ड एरिया का है. दोनों सांसद तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए चुने गए हैं.
एक सांसद एडीएमके पार्टी से संबंधित हैं जबकि दूससरे सांसद डीएमके पार्टी से हैं. दोनों एक ही फ्लाइट से चेन्नई जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंचे थे. दोनों सांसदों ने मारपीट को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
एविएशन सिक्योरिटी से जुडे वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शनिवार दोपहर डीएमके के सांसद जेट एयरवेज की फ्लाइट 9डब्ल्यू – 854 से चेन्नई जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. टर्मिनल के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में इन सांसद महोदय को पता चला कि इसी फ्लाइट से एडीएमके की महिला सांसद भी चेन्नई जा रही है. जिसके बाद उन्होंने इस फ्लाइट से न जाने का फैसला किया.
एयरलाइंस से खुद को ऑफ लोड करने की जानकारी देने के बाद यह सांसद महोदय सिक्योरिटी होल्ड एरिया से चेन इन एरिया की तरफ जाने लगे.
शनिवार दोपहर करीब दो बजे सिक्योरिटी होल्ड एरिया के फ्रिस्किंग बूथ नंबर एक पर सुरक्षा जांच के लिए पहुंची एडीएमके की महिला सांसद की नजर डीएमके के सांसद पर पड़ गई. वह दौड़कर एक्स-रे संख्या 13 पर पहुंची और एडीएमके के सांसद की गर्दन पकड़ कर उनको जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
इस दौरान मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान ने दोनों को किसी तरह अलग किया. जिसके बाद डीएमके से सांसद चेक-इन एरिया के गेट नंबर दो से एयरपोर्ट के बाहर चले गए. वहीं एडीएमके की महिला सांसद चेक-इन एरिया से बाहर आ गई. दोनों सांसदों की तरफ से इस मारपीट के बाबत न ही सीआईएसएफ और न ही दिल्ली पुलिस को कोई शिकायत दी गई है.
एक सांसद एडीएमके पार्टी से संबंधित हैं जबकि दूससरे सांसद डीएमके पार्टी से हैं. दोनों एक ही फ्लाइट से चेन्नई जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंचे थे. दोनों सांसदों ने मारपीट को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
एविएशन सिक्योरिटी से जुडे वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शनिवार दोपहर डीएमके के सांसद जेट एयरवेज की फ्लाइट 9डब्ल्यू – 854 से चेन्नई जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. टर्मिनल के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में इन सांसद महोदय को पता चला कि इसी फ्लाइट से एडीएमके की महिला सांसद भी चेन्नई जा रही है. जिसके बाद उन्होंने इस फ्लाइट से न जाने का फैसला किया.
एयरलाइंस से खुद को ऑफ लोड करने की जानकारी देने के बाद यह सांसद महोदय सिक्योरिटी होल्ड एरिया से चेन इन एरिया की तरफ जाने लगे.
शनिवार दोपहर करीब दो बजे सिक्योरिटी होल्ड एरिया के फ्रिस्किंग बूथ नंबर एक पर सुरक्षा जांच के लिए पहुंची एडीएमके की महिला सांसद की नजर डीएमके के सांसद पर पड़ गई. वह दौड़कर एक्स-रे संख्या 13 पर पहुंची और एडीएमके के सांसद की गर्दन पकड़ कर उनको जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
इस दौरान मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान ने दोनों को किसी तरह अलग किया. जिसके बाद डीएमके से सांसद चेक-इन एरिया के गेट नंबर दो से एयरपोर्ट के बाहर चले गए. वहीं एडीएमके की महिला सांसद चेक-इन एरिया से बाहर आ गई. दोनों सांसदों की तरफ से इस मारपीट के बाबत न ही सीआईएसएफ और न ही दिल्ली पुलिस को कोई शिकायत दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, सांसदों की लड़ाई, Indira Gandhi International Airport, IGI Airport, Fight Between MPs