
दिल्ली के लोग अब एयर बैलून राइड का मजा ले सकते हैं. विकास प्राधिकरण यानि DDA फ़िलहाल यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और यमुना किनारे असिता और बांसेड़ा में हॉट एयर बैलून राइड्स शुरू करने की योजना बनाई है. इसके तहत यमुना के किनारे हॉट एयर बैलून के साथ ही कई मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा भी ले सकते हैं और दिल्ली के पर्यावरण के लिहाज़ से तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं.
कब शुरू होगी हॉट बैलून राइड
दिल्ली में तीन जगह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और यमुना किनारे असिता और बांसेड़ा से योजना शुरू होगी. बताया जा रहा है कि हॉट बैलून राइड के लिए एक एजेंसी का चयन किया गया है, इसको तीन सालों के लिए काम सौंपा गया है. इसका काम अच्छा होने पर अधिकतम 9 साल तक बढ़ाया जा सकता है. इस एजेंसी को हर जगह पर 3600 वर्ग मीटर (60x60 मीटर) स्थान दिया जाएगा. ये एजेंसी दो महीने के भीतर संचालन शुरू करेगी और प्रतिदिन चार घंटे हॉट एयर बैलून का आनंद लोग ले सकते हैं.
कितना टिकट हो सकता है
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने फिलहाल इसका टिकट कितने रुपए का होगा इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन बताया गया है कि निजी कंपनी से करार करके टिकटों से मिली आय को डीडीए के खाते में जमा कराया जाएगा ताकि इसका उपयोग लोगों को और सहूलियत देने में लगाई जा सके.
दिल्ली के आसपास होती है हॉट एयर बैलून राइड
दिल्ली के आसपास मसलन मुरथल और सोहना जैसी जगहों पर हॉट एयर बैलून कराई जा रही है. यहां अगर कपल पांच मिनट की राइड लेते हैं तो उनको 700-900 के बीच भुगतान करना होता है, लेकिन हरियाणा में हॉट बैलून राइड प्राइवेट फर्म करवाती है, लेकिन दिल्ली में डीडीए की निगरानी में प्राइवेट फर्म आने वाले दो महीने के भीतर हॉट एयर बैलून की राइड का आनंद उठा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं