 
                                            पिछले कई सालों के दौरान इस बार फरवरी का महीना सबसे ज्यादा गर्म रहा है
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        आमतौर पर तो इन दिनों ठीक-ठाक सर्दी रहती है. हां, दिन में जरुर सूरज अपना असर दिखाना शुरू कर देता है, लेकिन इस बार पिछले दो-तीन दिन के दौरान मौसम में आए बदलाव ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का औसत तापमान पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. सुबह आद्र्रता का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया. सोमवार की शाम आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन सुबह मौसम साफ रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बारिश के कोई आसार नहीं हैं. राजधानी दिल्ली में कल का न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
गर्मी का आलम यह रहा कि रात में रजाई तो दूर कंबल भी नहीं ओढ़े गए. दोपहर को दफ्तरों में पंखें या एसी चलते देखे गए. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले 10 सालों के दौरान इस बार फरवरी सबसे गर्म रहा है.
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. सुबह आद्र्रता का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया. सोमवार की शाम आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन सुबह मौसम साफ रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बारिश के कोई आसार नहीं हैं. राजधानी दिल्ली में कल का न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
गर्मी का आलम यह रहा कि रात में रजाई तो दूर कंबल भी नहीं ओढ़े गए. दोपहर को दफ्तरों में पंखें या एसी चलते देखे गए. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले 10 सालों के दौरान इस बार फरवरी सबसे गर्म रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Warm Day, National Capital, Hottest February, Temperature, MeT Department, Mist Or Haze, Maximum And Minimum Temperatures, Degrees Celsius, फरवरी में रिकॉर्ड गर्मी, तापमान, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, औसत तापमान, मौसम विभाग, डिग्री सेल्सियस
                            
                        