दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदली है. दिन में खिली धूप के बाद शाम को राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में तेज हवा चलने के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले से ही दिल्ली और आस-पास के इलाको में बारिश की संभावना जताई थी. बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है.जिसके चलते काफी तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई.
मौसम विभाग ने आज के लिए तेज हवाओं की भविष्यवाणी की थी. विभाग के मुताबिक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होगी. ऐसा रविवार तक रहने की संभावना है. बता दें कि दिल्ली में पारा लगातार बढ़ रहा था अब बारिश से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में 20 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
Rain lashes parts of Delhi; Visuals from near Red Fort pic.twitter.com/0wSlKPbitd
— ANI (@ANI) April 18, 2020
Crazy rain and hail in Delhi on Day ?? of lockdown. And in minutes, the sun ⛅️ peeps out. pic.twitter.com/cQBWRWVbPY
— Shylaja Varma (@ShylajaVarma) April 18, 2020
freaking weather in Delhi.
— Point of View (@shyamznwar) April 18, 2020
what is going on?
just don't understand, in month of April so much of rain here.
Ole ole ole ole???? pic.twitter.com/4b37FnmTPj
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं