राजधानी दिल्ली के पास गाजियाबाद में एक जोड़े का अपने विवाह में गन हाथ में लेकर हवा में फायरिंग करते हुए वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वीडियो में दूल्हे को दो गोलियां दागते हुए देखा जा सकता है जबकि उनकी दुल्हन उसके साथ खड़ी पोज दे रही है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में 'हर्ष फायरिंग' (Celebratory firings) बेहद आम बात है हालांकि इसके कारण कई बार लोगों की मौत होती है या वे घायल होते हैं. इसके अलावा ऐसा करने वालों को पुलिस की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है.
शादी के जोश में खोया होश,दूल्हा दुल्हन पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी,ग़ाज़ियाबाद के घंटाघर का मामला pic.twitter.com/aTeoI2xcZD
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) December 14, 2021
गौरतलब है कि अगस्त माह में ही दिल्ली में बर्थडे समारोह में गोली चलाने के आरोप में दो लोगों को अरेस्ट किया गया था. बाहरी दिल्ली के ईस्ट पश्चिम बिहार इलाके में घर की छत पर आयोजित समारोह के दौरान गोली दागने का वीडियो वायरल होने के बाद इन लोगों की पहचान की गई थी. जुलाई माह में गाजियाबाद में एक बैचलर्स पार्टी के समारोह के दौरान कथित तौर 'हर्ष फायरिंग' में एक 26 वर्षीय युवक को जान गंवानी पड़ी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं