विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2017

गुरुग्राम में बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की

गुरुग्राम में बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की
प्रतीकात्मक फोटो.
गुरुग्राम: जिले के फर्रुखनगर में तीन से चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी और एक अन्य व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार को दोपहर बाद उस समय हुई जब फाइनेंसर का काम करने वाले संदीप और उसके दो दोस्त फर्रुखनगर के फजलपुर इलाके में अपने कार्यालय में बैठे थे.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पटौदी तान्या सिंह ने कहा, ‘‘संदीप और उसके दोस्त कार्यालय के बाहर एक-दूसरे बात कर रहे थे कि तभी तीन से चार अज्ञात लोग आए और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.’’ उन्होंने बताया कि हमलावर स्कॉर्पियो में आए थे और उन्होंने घटनास्थल से फरार होने से पहले स्थानीय लोगों को डराने के लिए हवा में भी गोलियां चलाईं.

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरुग्राम, Gurugram, दो की हत्या, Two Shot Dead, हरियाणा, Haryana, दिल्ली एनसीआर, Delhi NCR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com