- सुबह से हो रही है बारिश
- बारिश से लगा जगह-जगह जाम
- अंडरपास में भरा पानी
पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह भीषण बारिश हुई जिससे काफी राहत मिली है. हालांकि भयंकर बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया और कई जगहों पर कारें और बसें फंस गईं. इसका नतीजा यह रहा है कि हर जगह जाम लग गया. जाम की वजह से ऑफिस जाने वालों को अच्छी-खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं स्कूली बच्चे भी कई जगह भीगते नजर आए हैं. जाम से सबसे ज्यादा प्रभावित पूर्वी दिल्ली और उत्तम नगर के इलाके हैं.
ये भी पढ़ें : मॉनसून में रहें फिट, बचें बीमारियों से, ट्राई करें ये टिप्स
बारिश के मौसम में इन सात स्नैक्स को जरूर करें ट्राई
मॉनसून में आई इंफेक्शन से ऐसे करें डटकर मुकाबला
आपको बता दें कि रात से ही तगड़ी बारिश के आसार बन रहे थे. भीषण उमस की वजह से एसी और कूलरों ने काम करना बंद कर दिया था लेकिन सुबह 5 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और पूरे 1 घंटे तक जमकर बरसात हुई और इतने ही देर में सड़कों पर पानी भर गया और अंडरपास का नजारा तालाब जैसा बन गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं