पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर में एक राशन दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है,जहां सरकार ने कोरोना महामारी के चलते सभी को राशन उपलब्ध कराने के लिए कहा है लेकिन ऐसे मुश्किल दौर में भी ये दुकानदार पूरा सरकारी राशन एक दूसरी निजी राशन की दुकान में रखवाकर बेच रहा था जबकि सरकारी राशन की दुकान में ताला लगाकर बाहर लिख दिया था कि राशन ख़त्म हो गया है,अब इस मामले में उस दुकानदार की भी तलाश की जा रही है जिसकी दुकान से राशन बरामद हुआ था.
पश्चिमी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक जानकारी मिली थी कि रघुबीर नगर में एक सरकारी राशन की दुकान का दुकानदार रविन्द्र कुमार ज़रूरतमंदों को सरकारी राशन नहीं दे रहा है,इसके बाद इलाके के फ़ूड सप्लाई अफसर को बुलाकर छापेमारी की गई तो राशन की दुकान बंद मिली और दुकान के बाहर लिखा कि राशन खत्म हो गया,इसके बाद दुकानदार को बुलाकर राशन का रजिस्टर चेक किया गया और दुकान खोलकर देखा गया तो दुकान खाली मिली,पूछताछ में 64 साल के रविन्द्र ने बताया कि गरीबों के राशन के लिए जो चावल के 21 बोरे आये थे वो उसने अपने एक दोस्त की परचून की दुकान में रखवा दिए हैं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविन्द्र की दोस्त के दोस्त की दुकान से 50-50 किलो के चावल के 21 बोर बरामद किए गए,रविन्द्र के जिस दोस्त की दुकान में ये चावल बेचने के लिए रखे गए थे उसका नाम जीवन दास है उसकी तलाश की जा रही है.
रविन्द्र को आपदा प्रबंधन एक्ट और महामारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया,2 दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान जो भी राशन की कालाबाज़ारी करेगा उसके खिलाफ बेहद सख़्त कार्रवाई होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं