विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2019

दिल्ली: DRDO परिसर में सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मारी, मौत 

उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में रक्षा अनुंसधान एवं विकास संगठन (DRDO) परिसर की सुरक्षा में तैनात 51 वर्षीय हरदीप सिंह ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

दिल्ली: DRDO परिसर में सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मारी, मौत 
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में रक्षा अनुंसधान एवं विकास संगठन (DRDO) परिसर की सुरक्षा में तैनात 51 वर्षीय हरदीप सिंह ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि पंजाब के रहने वाले सिंह रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) के जवान थे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पुलिस को सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर घटना की जानकारी मिली. तत्काल टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को ट्रॉमा सेंटर ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.'

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में तैनात एसडीएम ने सुरक्षाकर्मी की रायफल से खुद को मारी गोली

उन्होंने बताया कि सिंह ने सर्विस राइफल से खुद ही गले में गोली मारी. घटनास्थल से कोई लिखित पर्ची बरामद नहीं हुई है. परिवार को घटना की जानकारी दी गई है और वे दिल्ली आ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि वह खुदकुशी के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com