उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में रक्षा अनुंसधान एवं विकास संगठन (DRDO) परिसर की सुरक्षा में तैनात 51 वर्षीय हरदीप सिंह ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि पंजाब के रहने वाले सिंह रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) के जवान थे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पुलिस को सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर घटना की जानकारी मिली. तत्काल टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को ट्रॉमा सेंटर ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.'
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में तैनात एसडीएम ने सुरक्षाकर्मी की रायफल से खुद को मारी गोली
उन्होंने बताया कि सिंह ने सर्विस राइफल से खुद ही गले में गोली मारी. घटनास्थल से कोई लिखित पर्ची बरामद नहीं हुई है. परिवार को घटना की जानकारी दी गई है और वे दिल्ली आ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि वह खुदकुशी के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.