विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

पूर्वी दिल्ली में एटीएम कैश वैन से पांच लाख की लूट

पूर्वी दिल्ली में एटीएम कैश वैन से पांच लाख की लूट
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में सोमवार दोपहर पांच लाख रुपये ले जा रही एटीएम नकदी वैन से रकम लूट ली गई. नोटबंदी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह का पहला मामला सामने आया है.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आया, जिसमें यह कहा गया कि तीन बाइक सवार लोगों ने पांच लाख रुपये ले जा रहे एक बैंक अधिकारी से ब्रीफकेस छीन लिया और हवा में फायरिंग भी की.

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने अपने चेहरे हेलमेट और मफलर से ढक रखे थे, इसलिए पीड़ित उन लोगों का चेहरा नहीं देख पाया. पुलिस को शक है कि कोई व्यक्ति जरूर वैन की गतिविधि को जानता था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैश वैन लूट, एटीएम, दिल्ली, पांडव नगर, नोटबंदी, ATM Cash Van Loot, Delhi, Pandav Nagar, Demonetisation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com