विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2017

नोएडा के उद्योगपति ने पहली पत्नी के रहते दुबई में रूसी महिला से रचाई शादी, मुकदमा दर्ज

नोएडा सेक्टर-39 पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक उद्योगपति ने पहली पत्नी के रहते हुए दुबई में जाकर रूसी महिला के साथ विवाह रचा लिया. इस मामले में उसकी पहली पत्नी ने थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है.

नोएडा के उद्योगपति ने पहली पत्नी के रहते दुबई में रूसी महिला से रचाई शादी, मुकदमा दर्ज
प्रतीकात्मक चित्र
  • नोएडा निवासी गीता सिंह ने पति अभिषेक सिंह पर दूसरी शादी का आरोप लगाया
  • गीता का दावा, कई साल से सास मंजू सिंह उसके साथ दुर्व्यवहार कर रही हैं
  • पुलिस ने बताया, गीता ने पति, सास, ससुर पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा: नोएडा सेक्टर-39 पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक उद्योगपति ने पहली पत्नी के रहते हुए दुबई में जाकर रूसी महिला के साथ विवाह रचा लिया. इस मामले में उसकी पहली पत्नी ने थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है.

सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जी-1, सेक्टर-39 में रहने वाली गीता सिंह ने थाना सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2005 में उसका प्रेम विवाह अभिषेक सिंह से हुआ था. उन दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन शादी के समय से ही उसकी सास मंजू सिंह उसके साथ दुर्व्यवहार कर रही हैं.

एएसपी ने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसकी मर्जी के बिना वर्ष 2014 में दुबई जाकर एक रूसी युवती से शादी कर ली. महिला का आरोप है कि उसके पति अभिषेक, सास मंजू सिंह तथा ससुर एसपी सिरोही दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे हैं और उसे मार डालने की धमकी दे रहे हैं.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com